ग़ज़ल
जब तुझे तन्हाइयों में याद कर लेता हूँमैं,
दिल में इक दुनियां नयी आबाद कर लेता हूँ मैं!
जब तुझे तन्हाइयों में याद कर लेता हूँमैं,
दिल में इक दुनियां नयी आबाद कर लेता हूँ मैं!
डूब जाता हूँ हसीं ख़्वाबों के रंग-ओ नूर मेयूँ ईलाज -ए- ख़ातिर-ए -नाशाद कर लेता हूँ मैं
खुल के रो लेता हूँ और फ़रियाद कर लेता हूँ मैं
सर झुका कर बैठ जाता हूँ दर-अल्ताफ़ पर,
पुश्त सू -ए हल्का -ए-हस्साद कर लेताहूँ मैं!
मैं अदू को क्यों बुरा समझूँ की जिसके फ़ेज़ से,
इम्तिहाँ -ए-ज़ब्र-ओ-रो इस्तबदाद कर लेता हूं मैं!
सूखने लगती हैं जब पलकें ज़रा अहबाब की
इक नई तर्ज़-ए-फुगाँ ईजाद कर लेता हूँ मैं
मांद पड़ जाता है जब कुछ दश्तगर्दी का जुनूं
फ़िर तवाफ़-ए-ख़ाना-ए बर्बाद कर लेता हूँ मैं
आरज़ू-ए-दाद किस काफ़िर को है इस दौर में
,क्या यह कम है शिकवा-ए- बेदाद कर लेता हूँ मैं
किस क़दर ज़रखेज़ हैं साबिर मेरे क़ल्बो-ओ-दमाग़एक ग़म होता ला-त'दाद कर लेता हूँ मैं!
डा. साबिर पानीपती सोमवार, 6 फरवरी 2012
No comments:
Post a Comment